बीते शनिवार को राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने शेयर किया कि उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) उनके पास वापस आ गए हैं. हालांकि गुरुवार को राखी ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया था. राखी ने आदिल और उनकी कथित प्रेमिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि, 'वह चुप नहीं रहने वाली है. अगर आदिल अपना अफेयर खत्म करके आते हैं तो वह उन्हें माफ़ कर देंगी.'
हाल ही में राखी की मां जया का निधन हुआ है जिनके लिए एक्ट्रेस ने प्रेयर मीट रखी थी. इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, 'आज मेरा आदिल सब कुछ छोड़कर मेरी जिंदगी में वापस आ गया है. 36 आएंगी और 36 जाएंगी लेकिन राखी बीवी है.'
ये भी देखें : Urvashi Dholakia हुई कार दुर्घटना का शिकार, बाल-बाल बची एक्ट्रेस की जान
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे मालूम है बीवी का पावर सबसे ज्यादा होता है.' लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद इस हफ्ते की शुरुआत में राखी की मां जया का निधन हो गया था.