बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोमवार को पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राखी ने आरोप लगाया कि आदिल ने उनके पैसे और 4 लाख रुपये के गहने ले लिए और उन्हें मारने की भी कोशिश की.
ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'आदिल को आज सुबह गिरफ्तार किया गया. राखी ने दर्ज कराई एफआईआ पर हम प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. एएनआई के मुताबिक, आदिल दुर्रानी के खिलाफ राखी ने कथित तौर पर धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी देखें : 'Naagin 6' की बढ़ रही है टीआरपी, शो को मिला दो महीने का एक्सटेंशन
राखी सावंत ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया को बताया था कि, 'आदिल ने उन्हें मारने की कोशिश की थी. आज सुबह जो मुझे मरने आया था, मेरे घर पर जिसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को फ़ोन किया था.