राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान (Adil Khan) संग हुई अचानक शादी ने सबको चौंका दिया था. हालांकि जहां राखी ने शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर पब्लिकली अपनी शादी को स्वीकार किया है, वहीं दूसरी ओर आदिल इस बारे में कुछ भी बताने से कतराते नजर आ रहे हैं.
इस बीच राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने दावा किया है कि यह शादी पूरी तरह से कानूनी है. राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने कहा, 'यह शादी बिल्कुल भी फेक नहीं है. दोनों ने पहले निकाह किया और उससे जुड़े नियमों का पालन किया। निकाह करने के बाद दोनों ने मुंबई के नगर निगम में अपनी शादी को रजिस्टर्ड करवाने के बाद उन्होंने मैरिज सर्टिफिकेट लिया हैं.
ये भी देखें : Arjun Kapoor ने बताया सभ्य समाज में ने फिट होने के लिए करना पड़ता है ढोंग
इन सारे नियमों को करने के बाद यह शादी पूरी तरह से कानूनी हैं. लेकिन आदिल इस शादी को स्वीकार करने में संकोच क्यों कर रहा है ये उसका निजी कारण होगा.' राखी ने रितेश के साथ अपनी पहली शादी को भी अवैध बताया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि शादी से पहले रितेश ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था.