राखी सावंत आए दिन अपने अनोखे अंदाज और बेबाक बोल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बार फिर से अपने पुराने कहर ढाने वाले लुक में नजर आईं.
राखी वीडियो में यह भी कहती नजर आईं कि मलाइका तुम मेरे सामने फेल हो. वहीं हंसी में राखी ने मलाइका को फोन लगाने की एक्टिंग की और कहा, मलाइका तुम मेरे सामने कुछ नहीं हो, क्योकि अब मैं खुद मलाइका लग रही हूं.
राखी ने पैपराजी को खूब पोज दिए और बातों बातों में हंसती मजाक करती नजर आईं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले राखी जहां बुर्का, अबाया और काफ्तान पहना, फिर मास्क में दिखीं, फिर दुर्गा पूजा की शुरुआत में ही बंगाली साड़ी में भी दिखीं. लेकिन अब इनका अवतार एकदम नया हो गया है. लाइट ग्रीन कलर की शार्ट ड्रेस में हॉटनेस का तड़का लगाती नजर आईं.
हाल ही में राखी का दुर्गा पंडाल से वीडियो वायरल हुआ था. एक्ट्रेस ने व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन की बंगाली साड़ी पहनी हुई थी और उनकी मांग में सिंदूर भी नजर आया. उनके सिंदूर ने सभी को हैरान कर दिया और इसलिए उनसे पूछा गया कि आखिर यह सिंदूर किस के नाम का लगाया हुआ है?.
जिसके जवाब में राखी ने कहा, 'यह सिंदूर किसी के नाम का नहीं बल्कि इस बंगली लुक के लिए लगाया है. मेरी मांग सूनी थी और अभी भी सूनी है.'
इसके बाद राखी ने पंडाल में विराजमान दुर्गा मां के दर्शन किए और डांस भी किया. राखी ने वहां के लगे स्टाल से शॉपिंग भी की.
ये भी देखें: Rakhi Sawant बंगाली बाला बनकर पहुंची दुर्गा पंडाल, मांग में नजर आया लाल सिंदूर