राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं. जहां एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को घरेलु हिंसा और चोरी के आरोप लगाया है. वहीं मीडिया के साथ बातचीत में राखी ने एक अपने पति आदिल के बारें में कहा कि, 'आदिल की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं.'
राखी ने आगे कहा, 'आदिल ने मेरा भरोसा तोड़ा है. मेरे पास बंगलुर से उन लड़कियों के डॉक्युमेंट्स आए है जिनसे आदिल ने शादी की है..' राखी ने आगे कहा, 'मेरे रेप वाली खबर ज्यादा शॉकिंग है, मुझे शादी के एक महीने के बाद से ही लग रहा था कि आदिल मुझे धोखा दे रहा है. लेकिन मैं हमेशा उनको माफ़ कर देती थी.'
जारी रखते हुए राखी ने कहा, 'आदिल को सबक मिलना चाहिए और जज को किसी तरह की रेहम नहीं करनी चाहिए क्योंकि आदिल ने न सिर्फ बहुत सी लड़कियों की जिंदगी खराब की है, बल्कि बहुत से आदमियों की भी जिंदगी ख़राब की है.'
राखी का कहना है कि मुझे कई पॉलिटिशियन की तरफ से धमकियां मिल रही है, शायद आदिल के पेरेंट्स यह सब करवा रहे हैं.'
ये भी देखें : 'Mon Re' Out From 'Lost': रिलीज हुआ दिवगंत सिंगर KK का आखिरी गाना, फैंस ने कहा- यह गाना हमेशा खास रहेगा