हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वहां पैपराजी भी मौजूद थी. एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान बेहद खुश नजर आ रही थी और पैप से बहुत सारी बातें करती नजर आई. राखी ने कहा कि उन्हें अपने लिए काम करने और जिंदगी में आगे बढ़ने की जरूरत है.
राखी ने कहा, 'उनके पति आदिल खान और कई लोगों से परेशान होने के बाद उन्होंने खड़े रहना सीखा.' एक्ट्रेस ने जिक्र करते हुए कहा, 'मैं दुबई जा रही हूं वहां मेरे नाम से एकेडमी हैं जिसमें डांस, एक्टिंग और कई ऐ टू जेड स्किल्स सिखाई जाएंगी. हम लोग वहां से बॉलीवुड को सपोर्ट करेंगे और ऊपर वाले ने चाहा तो हिन्दुस्तान में भी मेरी एकेडमी खुलेगी.'
बता दें, जल्द ही राखी का नया म्यूजिक वीडियो भी आने वाला है. राखी बीते दिनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करती नजर आई थीं.राखी के दर्द और गम को किनारे रखकर फिर से इस तरह काम करते देख उनके फैन्स बेहद खुश हैं.
यह भी देखें : Sara Ali Khan ने Sharmila Tagore संग शेयर की फोटो, दादी को कहा 'मेरे सपनों की रानी'