राखी सावंत (Rakhi Sawant) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को एक्ट्रेस राखी सांवत को उनसे अलग हो चुके पति की ओर से दायर मामले में 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी है. दिंडोशी सेशन कोर्ट ने राखी सावंत को अस्थायी राहत दी है.
अदालत ने राखी को राहत देते हुए कहा है कि चूंकि गिरफ्तारी को लेकर पूर्व जमानत याचिका पर सुनवाई उनके पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के आदेश पर स्थगित की जा रही है ताकि उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जा सके, इसलिए उन्हें सुरक्षा देना उचित होगा.
बता दें कि राखी के पति आदिल दुर्रानी ने पर्सनल वीडियो कथित तौर पर लीक करने को लेकर राखी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आदिल ने राखी की अग्रिम जमानत याचिका में हस्तक्षेप करने की मांग की थी.
दुर्रानी ने राखी पर उन्हें बदनाम करने के लिए उनके निजी वीडियो कई जगहों पर दिखाने का आरोप लगाया है. राखी के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा कि आदिल का एकमात्र उद्देश्य एक्ट्रेस को परेशान करना है.
ये भी देखें: Koffee With Karan: पहले एक दूसरे से बात तक नहीं करती थीं Kajol और Rani Mukerji, ऐसे मिटी दूरियां