रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में नजर आ चुके अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) एक बार फिर नए प्रोजेक्ट में 36 साल के बाद एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. दीपिका ने अपने इंस्टा हैंडल से शूटिंग का एक बीटीएस भी शेयर किया है जिसमें उनके साथ अरुण भी नजर आ रहे हैं.
बीटीएस में एक्ट्रेस पहले वैनिटी वन में बैठी दिखी इसके बाद एक्ट्रेस पूजा करती नजर आई. हालांकि फैंस दोनों को एक बार फिर साथ देखने के लिए खुश हैं. एक यूजर ने कॉमेंट्स में लिखा, 'मेरे सिया राम एक बार फिर साथ में क्या बात है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या बात है राम जी और माता सीता दोनों साथ? अब कौन सी लीला है आप दोनों की.'
बता दें, साल 1988 में आई रामानंद सागर की 'रामायण' ने अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने 36 साल पहले राम और सीता की भूमिका निभाई थी. जिसके बाद इस शो ने सभी कलाकारों को एक ग्लोबल स्टारडम दिया है.
ये भी देखें : Naatu-NaatuWon Oscars 2023: कीरवानी की स्पीच सुन भावुक हुईं Deepika Padukone, 'मैं कारपेंटर के गाने...'