रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayana) में लक्ष्मण फेम एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने हाल ही में भाजपा को वोट न देने के लिए अयोध्या के नागरिकों पर निराशा व्यक्त की. बुधवार को, सुनील ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया और अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए.
उनके एक पोस्ट में लिखा था, 'हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्यावासी हैं जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद माता सीता पर संदेह किया था. हिंदू वह कौम है जब ईश्वर प्रकट हो जाएं तो उन्हें भी ठुकरा दे...! 'स्वार्थी'. उन्होंने आगे लिखा, 'इतिहास गवाह है कि अयोध्या वासियों ने हमेशा अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात ही किया है... धिक्कार है.'
एक अन्य पोस्ट में सुनील ने एक कोट शेयर किया जिसपर पर लिखा है, 'मैं मुसलमानों से नहीं डरता, मैं अंग्रेजों से नहीं डरता, लेकिन मैं हिंदू धर्म के विरुद्ध हिंदुओं से डरता हूं.' सुनील यहां भी नहीं रुके उन्होंने आयोध्यावासियों के खिलाफ लिखना जारी रखा और लिखा, 'अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो, राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है... कोटि प्रणाम है आपको... लेकिन पूरा भारत कभी भी आपको अच्छी नजरों से नहीं देखेगा.'
4 जून को, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए. जहां उत्तर प्रदेश के अयोध्या निर्वाचन क्षेत्र, जहां राम लला का मंदिर स्थित है वहां से बीजेपी कैंडिडेट लल्लू सिंह चुनाव हार गए और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद जीत गए.
हालांकि अयोध्या से भाजपा का हारना किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व में जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था. जिसमें तमाम साधु-संत, नेता -मंत्रीगण, उद्योगपति और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी.
ये भी देखें : Tanishaa Mukerji अन्य स्टार्स से तो क्या अपनी बहन Kajol से भी नहीं करती अपनी तुलना,करियर को दिया धन्यवाद