रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म 'शमशेरा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी अपने ट्वीटर हेंडल से दी है.
फर्स्ट डे पर फिल्म महज 10.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. कहा जा रहा है, कि इस फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से भी खराब प्रदर्शन किया है, जिसने अपने शुरुआती दिन में 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था.
150 करोड़ रुपये के बजट पर बनी फिल्म 'शमशेरा' रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नही हुई. करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अंग्रेजों के जमाने की एक काल्पनिक शहर काजा की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त ने अहम किरदार निभाया है. 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
ये भी देखें: Parineeti Chopra ने शेयर की Priyanka के बर्थडे की तस्वीरें, कजिन संग एन्जॉय करती आईं नजर