पॉप्युलर रियलिटी शो 'MTV Roadies' के आने वाले सीजन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं. एक्टर रणविजय सिंघा ने 'एमटीवी रोडीज' के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और इसके दूसरे सीजन से लेकर अब तक के सभी सीजन बतौर मेंटॉर नजर आए. लेकिन अब 'एमटीवी रोडीज' में रणविजय का सफर खत्म हो रहा है. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के लिए अब रणविजय की जगह सोनू सूद (Sonu Sood) को साइन किया गया है. सोनू सूद 'एमटीवी रोडीज' के इस सीजन के न सिर्फ एकमात्र मेंटॉर होस्ट होंगे, बल्कि इस नए एडिशन का चेहरा भी होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, जब रणविजय सिंघा से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 'रोडीज' के नए एडिशन में उनके और चैनल के बीच कुछ चीजें तय नहीं हो पाईं. उनकी इस शो के साथ डेट्स मैच नहीं कर रहीं। लेकिन जब पूछा गया कि क्या वह प्रॉडक्शन हाउस के साथ किसी मतभेद के कारण शो छोड़ रहे हैं तो रणविजय सिंघा ने कहा, 'मैं इस चैनल के साथ 18 सालों से काम कर रहा हूं. मैंने इसके साथ अलग-अलग शोज किए हैं. प्रॉडक्शन हाउस और मेरा कोई ताल-मेल है नहीं.'
ये भी देखें - Looop Lapeta से लेकर Gehraiyaan तक, फरवरी में दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
बता दें नए सीजन की शूटिंग 14 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होगी. वहीं रणविजय सिंघा इस वक्त रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' को होस्ट कर रहे हैं.