Bigg Boss OTT Season 2: Bigg Boss OTT का दूसरा सीजन काफी सुर्खियों में बना हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो के होस्ट को रणवीर सिंह के साथ रिप्लेस कर दिया गया है. यानी इस बार करण जौहर नहीं बल्कि रणवीर सिंह शो को होस्ट करेंगे. हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. इससे पहले 'बिग बॉस OTT' को करण जौहर ने होस्ट किया था.
कहा जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म VOOT पर आने वाला शो 'बिग बॉस OTT 2' में पांच कंटेस्टेंट्स होंगे. 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT Season 2) के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के हैंडसम एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) शो के पहले कंटेस्टेंट होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो में हिस्सा लेने के लिए एक्टर से बात की जा रही है. हालांकि अभी तक एक्टर ने इसकी पुष्टी नहीं की है.
अर्जुन के अलावा टीवी स्टार्स कांची सिंह, महेश शेट्टी और पूजा गौर का नाम भी समाने आ रहा है. तो वहीं संभावना सेठ और पूनम पांडे भी इस सीजन का हिस्सा बन सकती है.
Most handsome and beautiful in the world 2022
'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं. निशांत भट रनरअप थे. हालांकि, इस शो में ऐक्ट्रेस शमिता शेट्टी काफी चर्चा में रही थीं. यही वजह थी कि उन्हें 'बिग बॉस 15' का भी हिस्सा बनने का मौका मिला था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया संग नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'सर्कस' में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Taapsee Pannu अगले प्रोजेक्ट पर कर रही हैं सामंथा रुथ प्रभू संग काम, जल्द ही करेंगी इसका ऐलान