'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) और 'उतरन' (Utran) फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों आपके टीवी स्क्रीन से गायब हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.अब उनका एक वीडियो सामने आया है,जिसे उन्होंने एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में रश्मि उन ट्रोलर्स को फटकार लगाती नजर आ रही हैं. जिन्होंने उनके पेरेंट्स के बारें में गलत बातें कही हैं.
रश्मि ने सबसे पहले अपने फैंस को शुक्रिया कहते हुए कहा, 'हैलो एक्स फैमिली, मुझे यह नाम एक्स पसंद है. मैं बस आप सभी को अपना प्यार देना चाहती हूं और आपका दिन शुभ हो, मैं आपको ये भी बताना चाहती हूं कि मैं जल्द ही आप सभी से मिलूंगी.'
इसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स के लिए कहा, 'मैं बेरोजगार लोगों से कहना चाहती हूं कि वे मेरे माता-पिता के बारे में बुरा न बोलें. मुझे पता है कि मैं अपनी जिंदगी में क्या कर रही हूं. इसलिए जियो और जीने दो.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप अभी भी ऐसा नहीं कर सकते, तो मुझे इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां बनी रहे बाय.'
अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा, 'आगे बढ़ते हुए, जीवन में परिवर्तन निरंतर होता है..लोग कभी-कभी जीवन का हिस्सा होते हैं और वे यादें भी बन जाते हैं. लेकिन कम से कम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना तो बंद करें, क्योंकि तुम्हें अभी भी बहुत कुछ पता नहीं है. आपके पास क्या है और क्या नहीं है, इसका सम्मान करें.'
ये भी देखें : Allu Arjun बढ़ाएंगे Madame Tussauds की शोभा, जल्द ही लंदन होंगे रवाना?