Rashami Desai hits backs at trolls and fat-shamers: एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा मेरे लिए मेरी अपीरियंस से ज्यादा आरती का फंक्शन जरूरी था.
रश्मि ने कहा कि 'ग्लैमरस दुनिया में, हमेशा एक निश्चित तरीके से दिखने का दबाव होता है. लोगों को यह जानना चाहिए कि वो हमेशा 21-22 साल की लड़की की तरह नहीं दिख सकती. एक्ट्रेस आगे कहा कि वो कुछ महीनों से बीमार चल रही हैं जिसका असर आखिरकार उनके शरीर पर भी पड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने दिल की सुनती हूं.'
उन्होंने कहा कि 'मैं कैसी दिख रही थी और कैसी नहीं मुझे इसके लिए किसी के वेलिडेशन की जरूरत नहीं'
रश्मि ने कहा कि 'मेरी जर्नी खूबसूरत रही है, लेकिन कई लोगों के लिए ये सच स्वीकार करना मुश्किल होता है. अब मुझे नेगेटिविटी से फर्क नहीं पड़ता. कुछ सालों से में बहुत स्ट्रांग हो चुकी हूं.'
23 अप्रैल को रश्मि देसाई अपनी दोस्त आरती सिंह के संगीत समारोह में पहुंची थीं. जिसके बाद एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में रश्मि भारी भरकम लहंगा पहने नजर आ रही है. गुलाबी रंग का ये लहंगा एक्ट्रेस पर काफी जच रहा था लेकिन कई लोगों ने उन्हें बॉडीशेम किया.
यूजर्स ने उनके वीडियो पर कमेंट कर कहा कितनी मोटी हो गई है. खुद का वजन संभाल लो, लहंगा क्या ही संभालोगी.
ये भी देखें : DNA टेस्ट पर Ravi Kishan को मिली कोर्ट से राहत, कोर्ट ने खारिज की बेटी का दावा करने वाली शिनोवा की अर्जी