जहां एक ओर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण चर्चा में बनी हुई है. वहीं अब अंजलिअरोरा सीता बनने के लिए चर्चा में आ गई हैं. फर्क ये है कि वह नितेश तिवारी की फिल्म में नहीं बल्कि टीवी सीरियल श्री रामायण कथा में सीता बनी नजर आएंगी, जिसे डायरेक्ट अभिषेक सिंह करने वाले हैं.
आखिरकार इस सीरियल से अंजलि अरोड़ा की सिल्वर स्क्रीन में एंट्री हो गई हैं. अपनी खुश जाहिर करते हुए बिग बॉस फेम अंजलि ने ई-टाइम्स से कहा कि अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बनी प्रकाश महोबिया और संजय बुंदेला की 'श्री रामायण कथा' में सीता को रोल पर धन्य महसूस कर रही हूं.
डायरेक्टर ने मुझे क्यों चुना, मैंने उनसे पूछा और उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ हीरोइनों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें मैं भी शामिल हूं. मेरा मानना है कि उन्होंने मुझमें कुछ ऐसा देखा जिससे उन्हें यकीन हो गया कि मैं किरदार के साथ न्याय कर सकती हूं. मुझे पिछले महीने फाइनल किया गया था और तब से, मैं वीडियो देख रही हूं, पढ़ रही हूं और सीख रही हूं. मैं किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपना बेस्ट दूंगी.'
वह कहती हैं, 'मुझे पता है कि तुलनाएं होती रहती हैं और तुलनाओं से कोई नहीं डरता? हालांकि, अगर मेरी तुलना किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से की जाएगी तो मुझे खुशी होगी.'
ये भी देखें: Ridhima Pandit ने Krishna Mukherjee को किया सपोर्ट, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा