दो महीने से अधिक समय के बाद, एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को शनिवार को जमानत दे दी गई. वालिव पुलिस ने उन्हें अपनी को-एक्टर और गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिसंबर में गिरफ्तार किया था.
शीजान को एक लाख रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया है और जमानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है. शीजान की बहन शफक नाज ने अपने इंस्टा हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए शुक्रिया लिखा. वहीं फलक ने पोस्ट शेयर करते हुए 'अल्हम्दुलिल्लाह' लिखा.
शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'सच्चाई की जीत हुई है क्योंकि लड़का निर्दोष है. हमने प्राथमिकी रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसकी सुनवाई 9 मार्च को होगी और हमें उम्मीद है कि वहां भी हमें न्याय मिलेगा. पुलिस ने गिरफ्तारी में अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है, जो एक आधार है जिसका उल्लेख हमने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी याचिका में किया है.'
ये भी देखें : Sushmitha Sen ने एंजियोप्लास्टी को लेकर शेयर किया वीडियो, कहा- 95 फीसदी ब्लॉककेज था
बता दें, पिछले साल 24 दिसंबर को टीवी शो 'अली बाबा' के सेट पर तुनिशा शर्मा मृत पाई गई थीं. वह शीज़ान खान के साथ रिश्ते में थीं और उनकी मृत्यु से कुछ दिन पहले दोनों का ब्रेअकप हुआ था. जिसके बाद तुनिषा की मां ने उसके खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.