बॉलीवुड देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्में हमेशा से ही लाता रहा है. देशभक्ति पर बनी फिल्मों को काफी पसंद की जाती हैं. यहां हम आपको शेरशाह से लेकर बॉर्डर तक कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो आप इस गणतंत्र दिवस के मौके पर देख सकते हैं.
शेरशाह
अमेजन प्राइम वीडियो पर आई फिल्म शेरशाह (Shershaah ) को फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिला. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई. उन्होंने कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को बखूबी निभाया है. गंणतंत्र दिवस के मौके पर आप ये फिल्म देख सकते हैं.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक(Uri The Surgical Strike ), सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है. फिल्म में विक्की कौशल(Vicky Kaushal) मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में इनके शानदार अभिनय के लिए इन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था.
बॉर्डर
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
देशभक्ति से भरपूर मल्टीस्टार फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) बीते साल 13 अगस्त को रिलीज हुई थी. 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध की रोमांचक कहानी इस फिल्म मे जरिए दिखाई गई. फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, एमी विर्क और नोरा फतेही जैसे सितारें अहम भूमिका में थे.
सरदार उधम सिंह
अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई यह फिल्म तथ्यों के साथ आंशिक रचनात्मक आजादी लेते हुए 'सरदार उधम' (Sardar Udham) की जिंदगी की कहानी बताती है. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के कई शहीदों को अभी न्याय और सम्मान मिलना बाकी है. फिल्म में विक्की कौशल सरदार उधम के किरदार में हैं फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई
केसरी
फिल्म केसरी (Kesari) सारागढ़ी की लड़ाई की कहानी को बताती है जो 1897 में ब्रिटिश सेना के 36वें सिखों के सिर्फ 21 सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पख्तून आदिवासियों के बीच लड़ी गई थी. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुख्य भूमिका में हैं.
राजी
राजी (Raazi ) फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक कश्मीरी महिला की है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है. वो अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य करने के लिए सीमा पार करती है. आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर 'राज़ी' फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था.
बॉर्डर
जेपी दत्ता (JP Dutta) की बॉर्डर (Border) फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बनी है. मल्टीस्टारर यह फिल्म आज भी लोगों में देशभक्ति की भावना डूबा देती हैं। इस फिल्म में 1971 के युद्ध की घटना दिखाई गई है.
LOC कारगिल
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म 'LOC कारगिल' (LOC Kargil) युद्ध के हाल का काफी हद तक बयां करते हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज कलाकार थे. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है और यह कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के ऊपर बनाई गई है