टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली मराठी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. जो बड़े पर्दे पर उनकी पहली फिल्म है. वह बताती हैं, 'मेरी पहली मराठी फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी.'
हालांकि इससे पहले भी उन्होंने एक मराठी फिल्म की थी लेकिन किसी कारण वह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. असफलताओं का सामना करने के बावजूद मीडिया इंटरेक्शन में रिद्धिमा ने कहा, 'वह बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. लेकिन मौका न मिलना वाकई निराशाजनक है.'
रिद्धिमा का कहना है कि, 'इंडस्ट्री में अवसर कमी नहीं है लेकिन हर बार एक जैसे लोगों को ही मौका मिल जाता है और नए लोगों को नहीं आजमाया जाता है. ओटीटी ने बहुत सारे लोगों के लिए रास्ता खोला है लेकिन उसमें में भी फिल्म एक्टर्स आ गए हैं.' अपनी बॉलीवुड आकांक्षाओं के बीच, रिद्धिमा ने यह स्वीकार किया है कि टेलीविजन उनका मजबूत साथी रहा है. टेलीविज़न मेरी बैकबोन है और इसने मुझे वास्तव में नाम दिया है.'
सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अंत में कहा, 'यह मुझे फाइनांसियल सुरक्षा देता है और आपको तब तक रुकने की नहीं इजाजत देता है जब तक आप यह तय नहीं कर लेते कि आगे क्या करना है.'
ये भी देखें - Vir Das ने मालदीव घूमने वाले स्टार्स की ली चुटकी, कहा- अब बुरी तरह से घबराए हुए हैं...