लव बर्ड्स जेसमीन भसीन (Jaismin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) जो खासतौर से 'ये है मोहब्बतें' की फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukharjee) की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे थे. अब दोनों का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में लव बर्ड्स पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस कपल ने संगीत नाइट्स में 'झांझर' गाने पर थिरकते हुए अपने पंजाबी डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो में जेसमीन गोल्डन शरारा और कुर्ता में स्टनिंग लग रही हैं. जबकि अली ने हरे रंग के ब्लेज़र, सफ़ेद शर्ट पहनी हुई है.
हालांकि इस डांस वीडियो को देखकर उनके फैंस बेहद खुश है और जल्द उन्हें भी शादी के बंधन में देखना चाहते है. बता दें, गोवा में कृष्णा और चिराग बाटलीवाला की शादी में इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने शिरकत की.
जेसमीन भसीन, अली गोनी, शिरीन मिर्जा, चारू मेहरा, अरिजीत तनेजा, करण पटेल, अनीता हसनंदानी और अन्य ने शादी की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं.
ये भी देखें : Vicky Kaushal ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'Sam Bahadur' के सेट से शेयर की तस्वीर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म