टीवी एक्टर रोनित बोस रॉय (Ronit Bose Roy) कलर्स टीवी के नए क्राइम शो ‘इंडियाज मोस्ट सनसनीखेज कहानियां’ (India’s Most Sansanikhez Kahaniyaan) को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस नए शो को होस्ट करने के लिए वो काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं. ‘इंडियाज मोस्ट सनसनीखेज कहानियां’ असल जिंदगी में घटी हुईं घटनाओं पर आधारित वो कहानी है जो आपकी आत्मा को झकझोर कर रख देगी. ये शो देशभर की क्राइम स्टोरीज को दर्शकों के सामने पेश करेगा. इस शो में 65 एपिसोड होंगे.
ये भी देखें:'RRR' Promotions: RRR की स्टारकास्ट पहुंची गोल्डन टैंपल, जोर-शोर से चल रहा है फिल्म का प्रमोशन
टीवी की दुनिया में रोनित ने अब तक कई यादगार प्रोजेक्टस में काम किया है. उन्होंने ‘अदालत’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘बंदिनी’ के साथ कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया है. सीरियल्स के साथ साथ कई वेब सीरीज में भी रोनित ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. उनकी फिल्मों को भी क्रिटिक्स ने काफी सराहा. उन्होंने बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी, बतौर एक्टर उनकी काफी तारीफ की जाती है.