टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला कुछ वक्त पहले ही जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स बने हैं. अब हाल ही में रुबीना ने बेटियों के जन्म के बाद सामने आईं परेशानियों के बारे में बात की. अपने पॉडकास्ट में रुबीना ने बताया कि मदरहुड का दौर काफी मुश्किलों भरा रहा. यहां तक कि वो रात में अचानक उठ कर रोने लगती थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि बेटियों के जन्म के बाद उन्हें पूरी नींद नहीं मिल पाती थी. ऐसे में वो रात में उठ- उठ कर रोती थीं. उनकी परेशानी को देखकर पति अभिनव शुक्ला ने उन्हें अलग कमरे में सोने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा, 'चलो ऐसा करते हैं. मैं एक बेटी के साथ सोता हूं. मां दूसरी बेटी को दूसरे कमरे में ले जाएंगी. तुम अलग कमरे में सो जाओ.’ और ये बातचीत पिछले 10 दिनों से चल रही थी.'
रुबीना ने आगे कहा- 'मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. मेरा दिल नही लग रहा है. हालांकि मुझे दूसरे कमरे में जाकर सोना होगा ताकि एक बार मुझे एक रात की पूरी नींद मिल सके. अगर मुझे 3 से 4 घंटे मिलेंगे तो शायद मैं थोड़ा बेहतर महसूस करूंगी. मुझे आराम की या शायद 4 घंटे की अच्छी नींद मिलेगी. इसलिए 10वें दिन अभिनव ने मुझे दूसरे कमरे में सोने के लिए जबरदस्ती भेजा और कहा, 'मैं ध्यान रखूंगा, जाओ सो जाओ.'
रुबीना ने बताया कि वो अपनी बेटियों के रूटीन को लेकर भी काफी चिंतित हैं. उन्हें बेटियों के लिए रूटीन बनाना है. उनका शेड्यूल बनना जरूरी है. उन्हें समय पर सोना चाहिए, वक्त पर नहाना चाहिए, वक्त पर खाना खिलाया जाना चाहिए. इसलिए वे लोग रूटीन बनाने में काफी चैलेंज फेस कर रहे हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar पहली बार तेलुगु फिल्म में मचाएंगे धमाल, विष्णु मांचू की 'Kannappa' में करेंगे कैमियो