रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं और इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं. वहीं रुबीना अपनी प्रेगनेंसी के नौवें महीने में हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी से पहले अपने घर पर पति और परिवार के साथ एक छोटा सा सेलिब्रेशन भी किया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
वीडियो में देखा जा सकता है की अभिनव रुबीना पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. अभिनव एक्साइटमेंट में रुबीना के बेबी बंप को प्यार से सहलाते और किस करते दिखाई दे रहें. इसके बाद अभिनव रुबीना के साथ चॉकलेट केक काटते हैं. इस दौरान रुबीना के पेरेंट्स भी उनके साथ नजर आए.
रुबीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक परिवार ही वह चीज है जिसे हम सभी को जरूरत हैं...मेरे इनक्रेडिबल हस्बैंड, प्यारे माता-पिता और मेरे रेगुलर चियरलीडर्स ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा हमेशा ग्रेटफुल हैं...' बता दें, रुबीना और अभिनव अपनी शादी के पांच साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं.
ये भी देखें : Bidaai फ़ेम एक्ट्रेस Sara Khan का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट, कहा - समझने के लिए धन्यवाद