Rubina Dilaik Accident: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कल यानी शनिवार को कार दुर्घटना का शिकार हो गईं थी. जिसे सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए. रुबीना के पति अभिनव शुक्ला के बाद एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी सेहत की जानकारी.
ट्वीट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके सिर और पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, इसलिए वो सदमे की स्थिति में थी. हालंकि मेडिकल टेस्ट में सब कुछ ठीक है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि 'लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हुआ है.'
इससे पहले रुबीना के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला ने एक्सीडेंट की जानकारी दी थी और एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट भी दी थी.
'हमारे साथ हुआ, आपके साथ हो सकता है. अभिनव ने ट्विटर पर लिखा था-ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले फोन पर बात करते हुए बेवकूफों से सावधान रहें. टक्कर मारकर वह खड़े होकर मुस्कुरा रहा था. रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं. मुंबई पुलिस आपसे सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते है!'
ये भी देखें: Gehana Vasisth ने की Faizan Ansari से शादी, वायरल हो रही हैं तस्वीरें