रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) अपने मंगेतर रजत शर्मा (Rajat Sharma) के साथ करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी के बंधन में बंध गई हैं.
ज्योतिका के पति रजत ने अपने इंस्टा हैंडल से शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए सिर्फ शादी की तारीख लिखी, '09/03/23, ज्योतिका-रजत.' नए सफर की शुरुआत करते हुए यह जोड़ी एक साथ बहुत खूबसूरत लग रही थी.
ज्योतिका ने लाल रंग का मखमली स्टाइल वाला लहंगा पहना था और रजत ने नीले रंग का मखमली कुर्ता और पायजामा पहना था. कई सेलेब्रिटीज ने कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ की बधाई दी.
सनम जौहर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें!! बाकि यूजर्स ने भी कपल को ढेरो बधाई दी. बता दें, ज्योतिका 'बिग बॉस 11' में नजर आ चुकी हैं. इसके आलावा ज्योतिका एक व्लॉगर है और उनका यूट्यूब पर खुद का चैनल है.
ये भी देखें : 'Jawan' का ये सीन हुआ ऑनलाइन लीक, Shah Rukh Khan के फैंस नहीं काबू कर पाए अपना एक्साइटमेंट