'छोटी बहू' (Chhoti Bahu) सीरियल से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने फैंस के साथ आखिरकार गुड न्यूज शेयर कर दी है. रूबीना की प्रेग्नेंसी की खबरें कई दिनों से वायरल हो रही था, इस खबर पर रुबीना ने अब खास अंदाज में कन्फर्म की है.
रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ यॉर्ट पर समुद्र के बीच पोज देते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जब डेट करना शुरू किया तो वादा किया था कि दुनिया साथ में एक्सप्लोर करेंगे, फिर शादी हुई और अब हम एक परिवार के तौर पर ऐसा करेंगे. जल्द ही एक छोटे ट्रैवलर का स्वागत करने जा रहे हैं!'
रुबीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने बधाइयों का तांता लगा दिया है. फिलहाल रुबीना अभी अपने पति के साथ कैलिफॉर्निया में छुट्टियां मना रही हैं.
ये भी देखें: 'Jab We Met' फिर देने वाली है दस्तक, क्या फिर साथ नजर आएंगे Shahid और kareena?