हाल ही में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) मुंबई में एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. जब एक ट्रक ड्राइवर ने उनकी कार को ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से टक्कर मार दी थी. यह घटना 10 जून की है. हालांकि एक्ट्रेस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.
अब एक्ट्रेस ने बीती दुर्घटना के बारें में डिटेल में बताया है. रुबीना ने एक इंटरव्यू के जरिए बताया कि, 'सिग्नल येलो होने के बाद से मेरी कार धीमी हो रही थी, तभी अचानक मुझे पीछे से झटका लगा. हम मलाड में इनॉर्बिट मॉल के बगल में थे. एक ट्रक वाले ने हमें पीछे से टक्कर मारी, मेरी कार की स्पीड 40-60 थी. मेरा सिर आगे की सीट से टकराया और टक्कर लगने के बाद मैं अपनी सीट पर वापस आ गई. इसकी वजह से मुझे कमर के निचले पर चोट आई.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'टक्कर इतनी तेज थी कि मैं कुछ सेकंड के लिए सदमे में चली गई थी. जिसके बाद मेडिकल टेस्ट करवाया और सबकुछ ठीक रहा.' दरअसल, शुक्ला ने उसके बाद एक ट्वीट में लिखा, 'फोन पर लगे ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले मूर्खों से सावधान रहें.'
ये भी देखें : Uorfi javed ने टी-बैग्स के बाद पिज़्जा स्लाइस के साथ किया एक्सपेरिमेंट, लोगों ने कहा- एक्स्ट्रा चीज मिलेगा