Ruhaan Face Revealed: 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) सीरियल से फेम पाने वाले कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने फैंस की इच्छा आखिरकार पूरी कर दी है. कपल ने अपने बेटे रूहान (Ruhaan) का चेहरा दिखा दिया है. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने लाडले की तस्वीर शेयर की है.
दीपिका और शोएब इब्राहिब ने अपने फैमिली के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें माता-पिता के साथ रूहान दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आप सभी को हमारे रूहान से मिलवा रहे हैं, दुआओं में शामिल रखिएगा.
व्लॉग में दीपिका और शोएब फैमिली के साथ मस्ती करते दिखाई दिए. इस व्लॉग में रूहान के अलावा फैमिली भी नजर आ रही है.
इस पोस्ट पर उनकी बहन सबा ने लिखा, 'हमारा गुड्डा. माशाअल्लाह.' तोह अविका गोर लिखती हैं. 'आँखें हार्ट ऑय इमोजी के साथ' और भर्ती शिंघ से लेकर गौहर खान तक सब रोहान को बहुत प्यार दे रही हैं.
2018 में हुई थी शादी दीपिका कक्कड़ साल 2018 में 'ससुराल सिमर का' के को-स्टार शोएब से शादी की थी. शादी के लिए दीपिका ने इस्लाम धर्म अपनाया था और अपना नाम बदलकर फैजा रखा था और 21 जून 2023 को बेटे रुहान को जन्म दिया था.
ये भी देखें: Parineeti-Raghav wedding: लीला पैलेस में रहेगा 100 सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती, इन चिजों पर रहेगी पाबंदी