टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) एक नई सफेद मर्सिडीज कार की मालकिन बन गई हैं. रुपाली ने इस ख़ुशी को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. शेयर किए हुए पोस्ट पर रुपाली ने लिखा, 'धन्यवाद राजनशाही मुझे अपने सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देने के लिए धन्यवाद.'
वीडियो में रुपाली अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश वर्मा के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बेटे के साथ केक काटा और पति के साथ कार की पूजा की. इसके बाद रुपाली की पोस्ट पर उनके कई दोस्तों और यूजर्स ने उन्हें बधाई दी. रोनित बोस रॉय और सायंतनी घोष ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'बधाई हो.'
वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इस बार मोनिशा एक महंगी कार खरीद ली.' बता दें, रूपाली ने टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा का किरदार निभाया था. इसके बाद रुपाली 'बा बहू और बेबी', 'परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : Rakhi Sawant ने मां के निधन पर दुख जताते हुए अंतिम पल का वीडियो किया शेयर, कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि