रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच के बारें में खुलासा किया. उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया आखिर क्यों उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
रुपाली ने कहा, 'मुझे अपने स्ट्रगलिंग करियर के दौरान कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. हालांकि उन दिनों कास्टिंग काउच एक आम बात थी और इसलिए मैंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.'
उन्होंने आगे कहा, 'हो सकता है कि कुछ लोगों को कास्टिंग काउच का सामना न करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा और हमने यह विकल्प न चुनने का फैसला किया'
रुपाली कहती हैं कि, 'जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया तो लोगों ने उन्हें एक फेलियर की तरह देखा क्योंकि मैं एक फिल्मों से जुड़े परिवार से थी.
उनका कहना है कि, 'उस वक़्त जब मैं टीवी में काम करती थी तब लोगों ने मुझे बहुत छोटा महसूस करवाया, लेकिन 'अनुपमा' ने ,मुझे वो सब कुछ दिया जिसका मैं हमेशा से सपना देखा करती थी.'
बता दें, रुपाली ने साल 2000 से टेलीविजन इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. रुपाली ने अपने अपने करियर में कई टीवी शो किए लेकिन उन्हें दो शो से बहुत लोकप्रियता मिली पहला 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा के लिए और दूसरा 'अनुपमा' शो में अनुपमा के लिए.
ये भी देखें : 'UT 69' Trailer Launch : दो साल के बाद Raj Kundra ने उतारा अपना नकाब, फूट-फूट के इस बात पर रोए राज