टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) ने एक पोडकास्ट शो में अपने करियर से जुड़े किस्सों को शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनको पता चला कि ये 'अनुपमा' शो राजन शाही (Rajan Shahi) डायरेक्ट कर रहे हैं तो अचंभित होकर कहा था- 'अरे बाप रे!'.
द रणवीर शो पॉडकास्ट में रुपाली ने बताया कि राजन उनके पहले शो के निर्देशक भी थे और वह उस समय काम में 'अनप्रोफेशनल' थीं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं था कि वह मुझे कास्ट करेंगे, क्योंकि मैंने उन्हें पहले शो में बहुत परेशान किया था. पहली बात जो राजन ने मुझसे पूछा था, वह थी कि क्या तुम बड़ी हो गई हो? और मैंने कहा कि हाँ, अब मेरा एक बच्चा भी है. फिर राजन जी ने मुझे कास्ट करने का फैसला किया. जब तक ट्रेलर नहीं आया था, तब तक मुझे ये भी नहीं पता था कि शो का नाम अनुपमा है.'
रूपाली ने आगे कहा कि मैं राजन जी का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन मैंने जो पहला शो किया वह था 'दिल है कि मानता नहीं' था. यह साल 2000 में प्रसारित हुआ था. राजन जी का निर्देशक के तौर पर पहला शो था और उस समय मैं बहुत अनप्रोफेशनल थी. मुझे नहीं पता था कि टीवी में कैसे काम करते हैं और वहां बहुत कुछ सीखने को था. वैसे भी, टीवी पर काम करने वाले को छोटे नजरिये से देखा जाता था क्योंकि लोगों का मानना था कि आप 'फिल्मों में फ्लॉप' हो गए हैं.
ये भी देखें: Ayan Mukerji ने पोस्ट शेयर कर बताया कब रिलीज होगा 'Brahmastra' का दूसरा और तीसरा पार्ट, ये है योजना