रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने 'अनुपमा' के को-एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. ऋतुराज सिंह जिनका 20 फरवरी को कार्डियक अटैक से निधन हो गया.
एक्ट्रेस ने ऋतुराज के लिए अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'डियर ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक सम्मान की बात थी... जैसे एक एक्साइटेड स्टूडेंट को एक टीचर से अपना फेवरिट सब्जेट सीखने को मिला, जिसने कई अन्य लोगों को पढ़ाया है, मुझे बहुत खुशी हुई थी जब आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है और फिर भी मैं आपको यह साबित करना चाहती थीं कि मैं टेलीविजन के उन दिग्गजों के साथ अपनी जगह बनाउंगी जिन्हें मैंने बड़े होते हुए देखा था.'
रुपाली ने आगे लिखा, 'ये तस्वीरें मैंने आपकी तब ली थीं जब आपने शेफ कैप पहनी थी... मैं इसे आपको भेजने में देर कर रही थी... मैंने कभी नहीं सोचा था कि इन्हें यहां यादों के रूप में रखा जाएगा...आपकी जीवन कहानियां, सेंस ऑफ़ ह्यूमर्स, विश्व सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान और आपकी प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा. 'मेरी अनुपमा' के लिए यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद..उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी… रूपाली.'
ये भी देखें - Samantha Ruth Prabhu का तलाक पर छलका दर्द, नागा चैतन्य से अलग होने के वक्त को बताया 'बेहद मुश्किल'