पाकयोंग, सिक्किम की नौ वर्षीय जेटशेन दोहना लामा (Jetshen Dohna Lama) को सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs) का विजेता घोषित किया गया है. 15 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुए इस शो का समापन ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ. जिसमें सेलिब्रिटी मेहमानों में बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) मौजूद थे.
फिनाले टॉप में छह कंटस्टेंट में जबरदस्त कॉम्पिटशन था. हर्ष सिकंदर, राफा येसमिन, अथर्व बख्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन दोहना लामा और ज्ञानेश्वरी घाडगे ने फिनाले में शानदार परफॉरमेंस दी. लेकिन जेटशेन ने ट्रॉफी अपने नाम की. विनर अनाउसमेंट के बाद जज शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन ने ट्रॉफी जेटशेन से सम्मानित किया. इससे पहले वीकेंड शो में हेमा मालनी आई थी जिन्होंने जेटशेन की सिंगिंग को दिवगंत सिंगर लता मंगेशकर से कम्पेयर किया था.
ये भी देखें : Athiya Shetty, KL Rahul wedding: व्हाइट और गोल्डन जोड़ें में सजेंगी Athiya Shetty, Ajay Devgn ने दी बधाई
इसके आलावा हर्ष सिकंदर फर्स्ट रनरअप बने वहीं ज्ञानेश्वरी घाडगे सेकंड रनरअप बनी. जेटशेन ने तीन साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. जेटशेन रॉक म्यूजिक की बहुत बड़ी फैन है. जीत के बाद नौ वर्षीय जेटशेन ने अपनी ख़ुशी को जाहिर करते हुए कहा, 'यह एक सपने के सच होने जैसा है. यह कॉम्पिटशन कठिन था क्योंकि आए सभी कंटस्टेंट टैलेंटेड थे. लेकिन मुझे अपनी इस जर्नी में एक अच्छा अनुभव मिला। आगे कहा, 'मेरे सभी गुरुओं का धन्यवाद जिन्होंने लगातार मेरा समर्थन किया और एक गायक के रूप में मेरी क्षमता को समझने में मेरी मदद की.'