'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर सचिन ने अखिरकार दूसरी शादी कर ली. शादी की तस्वीरें सचिन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.
'तारक मेहता' का किरदार निभाने वाले एक्टर ने 25 फरवरी 2023 को चांदनी से शादी की, जोकि एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर है. इस मौके पर तारक की पूरी टीम समेत कई टीवी स्टार्स की मौजूदगी दिखीं.
बता दें कि 50 साल के एक्टर सचिन ने 15 फरवरी 2009 को टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन-5 की विजेता जूही परमार (Juhi Parmar) से की थीं. दोनों ने शादी के 9 साल बाद तलाक लिया और अलग हो गए. सचिन और जूही के एक बेटी भी हैं.
सचिन ने 'तारक मेहता' के अलावा 'गुम हैं किसी के प्यार में' जैसे कई टीवी सीरीयल और 'आश्रम' वेब सीरीज में भी काम किया है.
ये भी देखें: Kiara Advani ने शादी के बाद काम पर की वापसी, सेट से शेयर किया पहली झलक