पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) और उनके पति मौलाना अनस सैयद (Anas Saiyad) हाल ही माता-पिता बने हैं. दोनों अपने पेरेंट्सहुडस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. सना ने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया और अब उसका नाम भी रख लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सना और अनस ने अपने बच्चे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है.
सना ने कहा कि वे ऐसा नाम चाहते थे जो पवित्रता, सज्जनता, और ईमानदारी का प्रतीक हो, उन्होंने कहा कि जमील का मतलब है सुंदरता और तारिक का मतलब है खुशियां.'
हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में सना ने प्रेगनेंसी के बाद अपने बढ़ते वजन पर बात की. पूर्व एक्ट्रेस ने कहा, 'जब लोग प्रेगनेंसी के बाद वजन घटाने के बारे में बात करते हैं तो मैं बहुत परेशान हो जाती हूं. बेशक, हर कोई वजन कम करना चाहता है और मैं भी, लेकिन अपने स्वास्थ्य से समझौता करने या खाना न खाने की कीमत पर नहीं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इस समय मेरे लिए मेरे बच्चे की देखभाल और उसका स्वस्थ रहना जरुरी है क्योंकि इस समय मेरे लिए सिर्फ मेरा बच्चा मेरी प्राथमिकता है. वजन का क्या है वो तो कभी भी कम कर लिया जाएगा.'
बता दें कि एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले बिजनेसमैन मौलाना अनस सैय्यद से शादी की थी। शादी के बाद यह कपल का पहला बच्चा है.
ये भी देखें : Kartik Aaryan ने मुंबई में खरीदा नया घर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान