पूर्व एक्ट्रेस साना खान (Sana Khan) ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह चुकीं हैं और इस्लामिक में खुद को रंग चुकी हैं. हाल ही में सना ने अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Syed) और बेटे तारिक जमील (Tariq Jameel) के साथ उमरा किया.
सना पहले भी उमरा कर चुकी हैं लेकिन अपने बेटे के साथ यह उनका पहला उमरा है. अपने ढाई महीने के बेटे साथ उमराह करने पहुंची सना ने अपने इंस्टा हैंडल को तस्वीरें शेयर की हैं. सना ने अपने अकाउंट में काबा से एक फैमिली फोटो पोस्ट की है जिसमें उनके ढाई महीने के बेटे उनकी गोद में नजर आ रहे हैं.
सना ने लिखा, 'मैं इसे सालों पहले दिखा चुकी हूं, काबा के पास से एक फैमिली फोटो. उमरा मब्रूक हमारे तारिक जमील को. इस जगह ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मैंने शौहर से मांगा था, जिसका आलिम-ए-दीन, गाइड (मैं अभी भी खुद पर काम कर रहा हूं, मुझे बहुत आगे जाना है) मेरा बेटा (इंशाल्लाह जो आलिम-ए-दीन होगा). एक बात पक्की है कि अल्लाह आपकी नेक दुआ को कभी भी रिजेक्ट नहीं करता है, इसमें देरी हो सकती है लेकिन कभी भी रिजेक्ट नहीं किया जा सकता है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'एक बात पक्की है कि अल्लाह आपकी नेक दुआ को कभी भी रिजेक्ट नहीं करता है, इसमें देरी हो सकती है लेकिन कभी भी रिजेक्ट नहीं किया जा सकता है. कृपया दुआ करते रहें, हमारा रब हमारी बात सुन रहा है. बिना रोए इसे लिखना मेरे लिए बहुत कठिन है, मैं इस फ्रेम को देखकर भावुक हो गया हूं जो मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है.'
बता दें, इसी साल की 5 जुलाई को सना ने बेटे को जन्म दिया था. जिसके नाम उन्होंने अपने बेटे का नाम तारिक जमील रखा है.
ये भी देखें : Samarpan Lama बनें India Best Dancer सीजन 3 विनर, टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक थे समर्पण