सना रईस खान (Sana Raees Khan) 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से बाहर हो गई हैं. पेशे से क्रिमिनल वकील और स्टार किड आर्यन खान का ड्रग केस लड़ने वाली सना बिग बॉस के इस सीजन में शुरुआत से ही शामिल थीं. लेकिन अब उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन में विक्की जैन अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विक्की के लिए फीलिंग्स रखती है?.'
जिसके जवाब में सना ने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं विक्की मेरे बहुत दोस्त है. शो में हमने हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट किया लेकिन अंत में हमारे बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो गईं.' उन्होंने आगे कहा, 'विकी हमेशा मुझे अपने पुराने दोस्तों की लिस्ट में रखता था. लेकिन कभी-कभी मैं उसके बुरे व्यवहार से परेशान हो जाती थी.'
सना ने विक्की और अंकिता के एक बिस्तर पर न सोने की बात पर भी प्रतिक्रिया दी. सना ने कहा कि ये एक गेम है और यहां मनोरंजन के लिए ऐसा करते हैं.' बता दें, शो के एक एपिसोड में विक्की और सना गार्डन एरिया में एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दिए थे. जिसके बाद से फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि सना विक्की के लिए फीलिंग रखती हैं.
ये भी देखें : Uorfi Javed ने इस बार ट्राई किया स्टोन से सजी ड्रेस, देखिए वीडियो