करण जौहर (Karan Johar) ने अपने शो 'कॉफ़ी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के दूसरे एपिसोड का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आ रही हैं.
टीजर में करण सारा से पूछते है कि उनका लेटेस्ट क्रश कौन है.एक्ट्रेस ने शुरू में किसी का नाम लेने से इनकार कर दिया, लेकिन फिर हार मानकर उन्होंने विजय देवरकोंडा का नाम बताया.
करण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अनफ़िल्टर्ड बेस्ट में मेरी पसंदीदा लड़कियों में से दो'.
इससे पहले करण ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि सारा अली खान और कार्तिक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सारा जब शो में अपने पिता सैफ अली के साथ पहली बार आई थी तब सारा ने ये कबूल किया था कि कार्तिक पर उनका क्रश था.
सारा की लव लाइफ पर सवाल करते हुए करण ने पूछा, तुम्हारा एक्स क्यों तुम्हारा एक्स है इसके जवाब में सारा ने कहा, क्योंकि वो सभी का एक्स है.
कॉफी विद करण का ये धमाकेदार एपिसोड 14 जुलाई को ऑन एयर होगा. शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे. ये शो 7 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ.
ये भी देखें : Deepika-Ranveer पहाड़ों के बीच मस्ती करते आए नजर, शेयर किया फोटो और वीडियो