Tunisha Sharma Sucide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) डेथ केस में शीजान खान को अब तक बेल नहीं मिल पाई है. वहीं अब दूसरी तरफ शीजान खान (Sheezan Khan) की बहन फलक नाज (Falaq Naaz) की तबियत बिगड़ गई है. जिसके बाद फलक नाज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बात का खुलासा शीजान खान की मां कहकशान (Kehekshan) ने किया है. उन्होंने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
पोस्ट में कहकशान ने लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हम लोगों को किस बात की सजा मिल रही है. क्यों परेशान किया जा रहा है. शीजान एक महीने से जेल में बंद है. बिना किसी सबूत के मेरे बेटे को कसूरवार ठहरा दिया गया है। मेरा बेटा जेल में सजा काट कर रहा है। मेरी बेटी फलक नाज हॉस्पिटल में एडमिट है। शीजान खान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक है वो भी बीमार है.
आगे कहकशान ने क्या ब्रेकअप गुनाह हैं? जैसे कई सवाल करते हुए लिखा कि हमारा गुनाह क्या है? इसके साथ ही उन्होंने शीजान के लिए इंसाफ की मांग की है.
ये भी देखें: Selfiee Trailer Out: फिल्म सेल्फी का ट्रेलर हुआ रिलीज, Akshay-Emraan की जोड़ी की दिखा तड़का