टीवी की दुनिया से अब सिल्वर स्क्रीन से जुड़ चुके शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) जल्द फिल्म 'दो पत्ती' (Do Patti) में काजोल (Kajol) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. शाहीर के करियर का यह बड़ा प्रोजेक्ट साबित हो सकता है क्योंकि अब तक एक्टर टीवी शो करते आ रहे हैं.
शाहिर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि वह अपनी इस नई जर्नी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.' शाहीर को आखिरी बार छोटे पर्दे पर टीवी शो 'वो तो है अलबेला' में हिबा नवाब के साथ देखा गया था. इसके अलावा उन्हें 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'नव्या...एक नई धड़कन' और 'महाभारत' जैसे शो में देखा गया है.
अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे 'नव्या' शो के बाद उनके आर्थिक हालात कितने खराब हो गए थे. उन्होंने कहा, 'नव्या और 'महाभारत' के बीच काफी गैप था. उस समय मेरा इंट्रेस्ट फोटोग्राफी की ओर हो गया और मैं फोटोग्राफी करने लगा.'
उन्होंने बताया, 'मैं अपने दोस्तों के लिए फोलियो बनाता था, क्योंकि कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही थी. करीब 1 साल का पीरियड था जिसमें मैं सिर्फ ऑडिशन दे रहा था.'
'दो पत्ती' 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का टीज़र ट्रेलर, जो मार्च 2023 में रिलीज़ हुआ था.
ये भी देखें : Shraddha Kapoor's Auto Ride To Mumbai: ऑटो की सवारी करती दिखीं श्रद्धा, नो मेकअप लुक में दिया पोज