शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोड़े हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है. लेकिन अब एक्टर और कवी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्हें क्यों शो छोड़ना पड़ा. हाल ही में शैलेश लल्लनटॉप से बातचीत कर रहे थे जहां उन्होंने बताया कि, 'शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने खराब लहजे में बात करके उनका अपमान किया था.'
उन्होंने कहा, 'साल 2022 में मुझे एक गेस्ट के तौर पर एक स्टैंड-अप शो 'गुड नाइट इंडिया' में इन्वाइट किया गया था. मैंने वहां शूटिंग की और वहां अपनी कविता सुनाई. लेकिन शो के ब्रॉडकास्ट होने से एक दिन पहले असित मोदी ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं उस शो में कैसे जा सकता हूं?.'
शैलेश ने आगे कहा, 'उन्होंने पूछते हुए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वह बिल्कुल सभ्य नहीं थी. जिसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया क्योंकि इससे निर्माता को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी.' सिर्फ इतना ही नहीं शैलेश ने बताया कि एक बार असित ने शो में सभी को अपमानजनक तरीके से अपना नौकर कहा था.
शैलेश ने आगे काफी कुछ बताया कि कैसे असित ने उनकी पेमेंट तक रोक दी थी. एक्टर ने कहा, 'मेरे लिए वहां मेरे आत्मसम्मान की बात थी इसलिए मुझे शो छोड़ना पड़ा. उनकी असभ्य भाषा को मैं बर्दाश्त नहीं कर सका. एक शो कई लोगों से मिलकर बनता है. इसलिए 17 फरवरी 2022 को मैंने उन्हें एक मेल के जरिए इस्तीफा दे दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने मेरी पेमेंट रोकी. मैंने कोर्ट में केस लड़ा और जीत गया.'
बता दें, शैलेश कोई पहले व्यक्ति नहीं है जिन्हें असित मोदी के अपमान का सामना करना पड़ा. इससे पहले शो के कई कलाकार के साथ ऐसा बर्ताव हो चुका है.
ये भी देखें : Rakhi Sawant बैंड बाजा और JCB लेकर पहुंची ससुराल, कहा- मेरी बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाएगी लीड रोल