'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में चर्चा रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक है शालीन भनोट (Shalin Bhanot), जो टॉप 5 में रहे थे. शो के खत्म होने के बाद भी शालीन को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. इन दिनों शालीन वाराणसी पहुंचे हैं, जहां शालीन ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन किए. फिर घाट पर शालीन के चारों ओर सेल्फी के लिए भीड़ लग गई. वहीं शालीन लोगों का प्यार देखकर काफी खुश नजर आए.
बता दें कि शालीन भनोट 'बिग बॉस 16' के घर के अंदर लव एंगल को लेकर खूब चर्चा में रहे और इसी वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी होना पड़ा. हालांकि, शालीन हर परिस्थितियों में सामान्य बने रहे और उनकी इसी खूबी को लोगों ने भी पसंद किया. वहीं उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर ने सगाई कर ली और मार्च में वह शादी करने जा रही हैं.
ये भी देखें: Ram Charan की कार का फैंस ने किया घेराव, एक्टर पूजा करने पंहुचे थे सिम्हाचलम मंदिर