टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की अनाउसमेंट कर दी है. दलजीत बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा, 'सितारों ने गठबंधन किया और भाग्य ने हमारे दिलों और आत्माओं को एक साथ लाने में एक भूमिका निभाई. हमारी एक नई यात्रा नए देश में.'
दलजीत की पहले एक्टर शालिन भनोट से शादी की थी जो इस समय 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट हैं. दोनों ने 2009 में शादी की थी लेकिन 2015 में अलग हो गए. दोनों का एक बेटा भी है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैंने प्यार को दूसरा मौका देने का फैसला किया है. मैं निखिल से प्यार करती हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं पहले शादी करूंगी और फिर प्यार करूंगी.'
ये भी देखें : Varun Sharma ने सेलिब्रेट किया अपना 33वां बर्थडे, पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्स
दलजीत ने आगे कहा, 'शादी मार्च में है इसके बाद मैं कुछ सालों के लिए अफ्रीका चली जाउंगी.' एक्ट्रेस के आगे कहा, 'मेरी पहली प्राथमिकता उनका बेटा है और वह जयडॉन को उसके पिता से मिलाने के लिए भारत लाएगी.' दलजीत, 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'काला टिका' जैसे में नजर आ चुकी हैं.