इंटरप्रेन्योर और टेलीविजन पर्सनल्टी अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India season 2) के अपकमिंग दूसरे सीज़न के बारें में बात की. रेड एफएम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आरजे कृष्णा और आरजे रोहन ने उनसे पूछा कि इस बार 'शार्क टैंक' वाले आपको ऑफर्ड नहीं कर पा रहें है?.
जिस पर जवाब देते हुए अश्नीर ने कहा, 'ऑफर्ड सिर्फ पैसे से नहीं होता औकात से भी होता है.' वहीं दूसरें सवाल में उनसे पूछा गया क्या आप कभी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आएंगे? जिसके जवाब में अश्नीर ने कहा, 'आप मुझे कभी उस शो में नहीं देख पाएंगे. मेरे पास 'बिग बॉस' का ऑफर आया था लेकिन मैंने उस ऑफर को मना कर दिया. अगर मुझे सलमान खान से ज्यादा पैसे दिए जाए तो एक बार मैं 'बिग बॉस' के लिए सोच सकता हूं.'
ये भी देखें : Vivek Agnihotri ने विवाद के बीच किया ऐलान, कहा- अब 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा
बता दें, इन दिनों अश्नीर अपनी लिखी हुई किताब 'दोगलापन' का प्रमोशन कर रहें है. जो इस दिसंबर पब्लिश होगी. इस किताब में स्टार्टअप और जिंदगी की तमाम मुश्किलों के बारे में बताया गया है.