को-एक्टर और एक्स गर्ल फ्रेंड तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में नामजद टेलीविजन एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के अपकमिंग सीजन के लिए विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई है. शीजान कथित तौर पर रियलिटी शो में भाग लेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शीजान के वकील ने कहा, 'हम माननीय अदालत के आभारी हैं, जिन्होंने शीजान को 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दी है. शीजान ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि न्याय से इनकार नहीं किया जाएगा. यह आदेश 10 जुलाई 2023 तक के लिए है. लौटने के बाद पासपोर्ट वापस जमा कराना होगा.'
वहीं दिवगंत तुनिशा की मां ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, 'लोग टीवी पर अपने फेवरिट एक्टर्स को देखते हैं, और उनके जैसा बनने की कोशिश करते हैं. ऐसे में मैं टीवी चैनलों और निर्माताओं से गुजारिश करती हूं कि वे किसी ऐसे व्यक्ति का महिमामंडन न करें जो निर्दोष साबित नहीं हुआ है.'