Sheezan Khan recalls his journey on Ali Baba: Daastaan-E-Kabul : दिवंगत एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप के बाद विवादों में आए एक्टर शीजान खान ने हाल ही में तुनीषा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही एक्टर ने एक लंबा नोट भी लिखा. शो 'अब अली बाबा' के एक साल पूरा होने पर उन्होंने तस्वीरें पोस्ट की थी. इस शो में वो दिवंगत एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा के साथ लीड रोल में थे. शीजान ने अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट से बीटीएस तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. उन्होंने यह भी याद किया कि शो का लीड रोल मिलने से पहले उनके बैंक अकाउंट में महज 500 रुपये थे.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए शीजन ने लिखा- 'तो एक साल हो गया! मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैंने यह शो साइन किया था!! मेरे बैंक अकाउंट में केवल 500 रुपये बचे थे, मैं खाली हाथ घर नहीं जाना चाहता था इसलिए मैंने रास्ते से घर के लिए कुछ मिठाई खरीदी. मैंने अम्मा से कहा कि मुझे शो मिल गया है. हम सब दिल खोलकर रोए. फिर हमने यह सेल्फी ली. और मैंने उनसे कहा कि हम इस पल को अपने बाकी के समय के लिए याद रखें. मुझे पता ही नहीं था!! पूरी जर्नी यादगार होने वाली है. आप सभी का थैंक्यू. जेब खाली आंखों में सपने बड़े बड़े! यही था अली. यही था शीजान.
तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में जमानत के बाद, वो रोहित शेट्टी के होस्ट किए जाने वाले शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. इन दिनों शीजान साउथ अफ्रीका के केप टाउन में स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी देखें : Ashish Vidyarthi ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी, जानिए कौन हैं Rupali Barua?