टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आज इस दुनिया में नहीं हैं. आज हर कोई उन्हे उनके बर्थडे पर याद कर रहा है. पुलिस एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. तुनिषा और शीजान खान (Sheezan Khan) पिछले 6 महीने से रिलेशनशिप में थे. एक्ट्रेस की मौत से कुछ दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं आज शीजान की बहन फलक नाज ने भी तुनिषा के बर्थडे पर कई कई यादगार तस्वीरों के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
तस्वीरें शेयर करते हुए फलक ने लिखा, 'टून्नु मेरा बच्चा. कभी नहीं सोचा था कि ऐसे विश करूंगी. तू जानती थी कि अप्पी ने प्लान किया था तेरे लिए सरप्राइज. मैं तुम्हे प्रिसेंस ड्रेस में देखना चाहती थी. मैं तुझे तैयार करती. केक बंटवाती. तेरा वो सरप्राइजड फेस देखना था मुझे. तू जानती है अच्छे से. टून्नु तू मेरे लिए क्या मायने रखती है. मेरा दिल बहुत टूटा हुआ है . इतनी तकलीफ कभी महसूस नहीं हुई, जितनी तेरे जाने के बाद से है.'
आगे फलक ने लिखा, 'कभी-कभी समझ नहीं आता कि मैं किसके लिए दुआ करूं. तेरी रूह की सुकून के लिए लिए या हमारी जिंदगी के मुश्किल इम्तेहान के लिए. स्लीपलेस नाइट्स, अनदेखे आंसू, तू सब देख रही है. मुझे पता है कि तू मेरे आसपास ही है. मैं तुम्हें महसूस कर सकती हूं. हम तुम्हे हर दिन मिस करते हैं. उम्मीद है कि तेरी सुकून वाली तलाश खत्म हो गई होगी. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा, मेरी नन्ही सी जान.'
तुनिषा की मां ने शीजान खान को बेटी की मौत का दोषी बताया है. वहीं शीजान की फैमिली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिशा की मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी देखिए: Shahrukh khan ने #AskSRK सेशन में Alia Bhatt समेत कई यूजर्स को दिया मजेदार जवाब