दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में जेल से बाहर आ चुके शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) ने तुनिषा के लिए एक कविता शेयर की है. एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल से तुनिषा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बेहद भावुक कविता लिखी है.
शीजान खान ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'एक रोज शाम तन्हा, फिर तेरी कहानी याद आई, आई तो ऐसी आई के बस जान पर बन आई, कई किस्से है तेरी बातों के, जमाने में चर्चे है अपनी मुलाकातों के, तुझे सोने का गम या तुझे पाने की खुशी, यही ख्याल है अब बोझिल रातों के, कभी बा-दस्तूर आंख लगी, तो ये भी ख्याल आ गया, जो उम्र तेरे साथ गुजर न सकी उसपर मलाल आ गया, सफों की तरह चलते रहे करवातों के सिलसिले, आगाज ठीक से हुआ भी नहीं, अंजाम कहा से आ गया. - शीजान खान'.
शीज़ान खान की पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और दोनों के फैंस उनकी इस कविता को पसंद कर रहे हैं. बता दें तुनिषा 24 दिसंबर, 2022 को अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थी. जिसके बाद इस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान को गिरफ्तार किया था.
ये भी देखें : 'Dil Bechara' के डायरेक्टर Mukesh Chhara की मां का हुआ निधन, कल होगा अंतिम संस्कार