Sumbul Touqeer Khan: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) से फेम पाने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकिर ने हाल ही में एक नई अपडेट फैंस के साथ शेयर की है. दरअसल, सुंबुल ने खुलासा किया है कि उनके पिता दूसरी शादी करने वाले है. सुंबुल और उनकी बहन ने अपने पिता को दूसरी शादी के लिए मना लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुंबुल के पिता निलोफर (Nilofer) नाम की शादीशुदा महिला से दूसरी शादी करने वाले हैं. उनकी एक बेटी इजरा है. दोनों इस हफ्ते शादी कर सकते हैं.
सुंबुल ने टाईम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि नई मां के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं, जिसके लिए सुंबुल और उनकी बहन ने तैयारी की है.
सुंबुल के पापा सिंगल फादर है, जो अपनी दोनों बच्चियों की परवरिश अकेले ही कर रहे थे. सुंबुल की उम्र जब 6 साल की थी, तब उनके माता-पिता तलाक लेकर अलग हो गए थे. तह से अकेले ही दोनों बेटियों की देखभाल कर रहे है.
सुंबुल, जो ‘इमली’ बनकर घर-घर में छा गईं और फिर बिग बॉस की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनकर चर्चा में रहीं अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस में सुंबुल का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ा गया था और इससे पहले इमली के को-स्टार फहमान खान के साथ भी उनकी दोस्ती चर्चा में रही. हालांकि, अब फहमान और सुंबुल की दोस्ती में दरार आ चुकी है.
ये भी देखें: Kajol ने लिया सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा- 'जिंदगी के मुश्किल दौर...'