एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलंट' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बादशाह के गाने पर रैप करती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने बड़े ही मजेदार अंदाज में रैप किया, जिसे देख बादशाह भी हैरान रह गए. शिल्पा ने बादशाह के 'रंग सांवला हुआ बावला' गाने पर रैप किया। शिल्पा ने जब रैप खत्म किया तो बादशाह ने कहा कि यह ये टैलंट तो हिडन ही रहना चाहिए.
ये भी देखें - Hrithik Roshan और Deepika Padukone की जोड़ी पहली बार साथ में आएगी नजर, फिल्म का टाइटल आया सामने
बता दें कि 'इंडियाज गॉट टैलंट' को शिल्पा शेट्टी के अलावा किरण खेर और बादशाह भी जज करते है. वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी 'सुपर डांसर' की भी जज हैं. इसके अलावा बीते साल वह 'हंगामा 2' फिल्म में नजर आई थीं.