Jhalak Dikhhla Jaa 10 : टीवी के लोकप्रिय डांस शो 'झलक दिखला जा सीजन 10'(Jhalak Dikhhla Jaa 10) में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे(Shilpa Shinde breaks down) कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. शिल्पा शिंदे ने एक लंबे समय बाद छोटे परदे पर कमबैक किया है.
हाल में ही शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रीलिज हुआ है. इस दौरान शिल्पा ने जज के सामने परिवार को लेकर कई गंभीर खुलासे किए. परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा जजेस से अपने फैमिली के बारे में बात करती हुईं इमोशनल हो जाती हैं और वो स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगती हैं.
प्रोमो में शिल्पा कहती दिख रही हैं कि 'लोग परिवार बोलते हैं वो बस एक नाम दिया गया है. कुछ अच्छा होता है तो आ जाते हैं और कुछ बुरा होता है तो पीठ पीछे बुराई करते हैं.' शिल्पा की बात पर शो की जज माधुरी दीक्षित भी इमोशनल नजर आ रही हैं.
प्रोमो में शिल्पा ने अपने डांस से सबको चौंका दिया है. शिल्पा इस दौरान 'मन भरयां' गाने पर डांस कर रही हैं, जिसमें उन्होंने फैमिली के लिए सीरियस परफॉर्मेंस दिया है. शो में शिल्पा फैमिली स्पेशल टास्क में कंटेम्परेरी डांस करेंगी.
शिल्पा को 'भाभी जी घर पर हैं' कॉमिक शो में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए जाना जाता है. इस रोल में दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. हालांकि मेकर्स के साथ विवादों के चलते शिल्पा ने इस सुपरहिट शो को अचानक छोड़ दिया था. इसके अलावा वह 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) की विजेता भी रह चुकी हैं. इस शो को जीतने के बाद शिल्पा लंबे समय तक फिल्मों और शोज से गायब रहीं.
'झलक दिखला जा 10 ' में माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही जज के तौर पर नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें: Priyanka Chopra-Nick Jonas शॉपिंग करते आए नजर, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर